तोता लाओ और इनाम पाओ- ढूंढने या पता बताने वाले को मिलेंगे..

मिट्ठू को ढूंढकर लाने वाले अथवा उसका पता बताने वाले को नगद रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा।

Update: 2023-03-26 10:11 GMT

नई दिल्ली। घर में पाला गया तोता कहीं गुम हो गया है। मिट्ठू को ढूंढकर लाने वाले अथवा उसका पता बताने वाले को नगद रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। तोते को ढूंढने के लिए अब लोग पेड़ों पर टकटकी लगाकर खोजते फिर रहे हैं।

दरअसल जबलपुर में जगह जगह तोता लाओ इनाम पाओ के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर ढूंढने या पता बताने वाले को 1,000 रुपए देने का ऐलान किया गया है। जगह जगह चस्पा किए गए पोस्टर के नीचे तोता मालिक का नाम एवं मोबाइल नंबर भी लिखा गया है।


बताया जा रहा है कि जबलपुर नाका के रहने वाली पुष्पा करे ने एक तोता पाल रखा था, जिसे परिवार के लोग अपने ही घर का सदस्य मानने लगे थे और पूरे दिन उसके साथ खिलवाड़ करने में लगे रहते थे।

लोगों के बीच रहने वाला तोता 23 मार्च को अचानक कहीं गुम हो गया है। परिजनों द्वारा गायब हुए तोते की हर संभावित स्थान पर तलाश की गई। लेकिन पता नहीं चलने पर उन्होंने उसके ढूंढने के लिए जगह जगह पोस्टर लगाए हैं एवं साउंड सिस्टम के माध्यम से भी अनाउंसमेंट किया जा रहा है। मिट्ठू को ढूंढकर लाने वाले को इनाम भी दिया जाएगा। लापता हुए तोते को ढूंढने के लिए अब लोग पेड़ों की खाक छानते हुए फिर रहे हैं। पता नहीं कौन सी डाल पर बैठा हुआ मिट्ठू उन्हें मिल जाए और 1000 रुपए जेल में जाने का रास्ता क्लियर हो जाए।

Tags:    

Similar News