स्कूलों को मेल भेज कर बम धमाके की दी गई धमकी - स्कूलों में छुट्टी

धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।;

Update: 2024-12-09 04:35 GMT

नई दिल्ली। जीडी गोयनका - डीपीएस जैसे बड़े स्कूलों को देर रात ईमेल भेज कर बम धमाके की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। आज जिन स्कूलों को धमकी मिली, उनमें बच्चों की छुट्टी कर दी गई है।

गौरतलब है की राजधानी दिल्ली के आसपास के स्कूलों को कई बार बम से उडाने की धमकी मिल चुकी है। बताया जाता है कि बीती रात लगभग 11:30 बजे डीपीएस , जीडी गोयनका सहित दिल्ली के काफी स्कूलों को एक ईमेल भेजा गया , जिसमें कहा गया कि स्कूल के कैंपस में बम लगाए गए हैं, अगर बम फटते हैं तो स्कूलों को भारी नुकसान हो सकता है। मेल भेजने वाले ने धमाका रोकने के बदले 30 हजार की भी मांग की।

बताया जाता है स्कूल प्रबंधनों ने तत्काल दिल्ली पुलिस को सूचना दी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने स्कूलों में सघन चेकिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचने लगे तब उन्हें इमरजेंसी बता कर स्कूल से वापस कर दिया गया। जिस ईमेल एड्रेस से स्कूलों को धमकी दी गई है, दिल्ली पुलिस अब उस ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी हुई है हालांकि पुलिस को चेकिंग के दौरान कुछ नहीं मिला फिर भी एहतियात के तौर पर आज स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।Full View

Tags:    

Similar News