एएनएमएमसीएच की पीजी की छात्रा का शव बरामद

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मृतक छात्रा की पहचान डॉ. वंदना कुमारी के रूप में की गई है;

Update: 2024-07-28 08:10 GMT

गया। बिहार में गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (एएनएमएमसीएच) की पीजी की छात्रा का शव छात्रावास में फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मृतक छात्रा की पहचान डॉ. वंदना कुमारी के रूप में की गई है। वह मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी, तथा अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर रही थी।

आज अहले सुबह उसका शव छात्रावास में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। इस संबंध में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अर्जुन चौधरी ने बताया कि छात्रावास की अन्य लड़कियों के द्वारा यह सूचना दी गई कि वंदना का शव फंदे से लटकते हुए पाया गया, इसके बाद मगध मेडिकल थाना को इसकी सूचना दी गई। सूत्रां ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मृतक छात्रा के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

Tags:    

Similar News