पेपर लीक मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष गिरफ्तार- घर से खींचकर ले..
इस दौरान भाजपा समर्थकों एवं पुलिस के बीच टकराव होने के हालात भी उत्पन्न हुए।
नई दिल्ली। एसएससी का पेपर लीक करने के मामले में पुलिस द्वारा दबिश देकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। तकरीबन आधी रात को दबिश देने वाली पुलिस बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष को खींचकर अपनी गाड़ी में डालकर ले गई है। इस दौरान भाजपा समर्थकों एवं पुलिस के बीच टकराव होने के हालात भी उत्पन्न हुए।
बुधवार को तेलंगाना में पिछले दिनों लीक हुए एसएससी के पेपर के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस बीती रात तकरीबन 12:00 बजे के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करीमनगर स्थित आवास पर दबिश देने के लिए पहुंची थी। गिरफ्तार किए गए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जब पुलिस के साथ चलने में हीला हवाली की तो पुलिस उन्हें खींचकर घर से बाहर लाउ और अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गई।
पुलिस बंदी संजय को पहले यद्रादी भुवन गिरी जनपद के बोम्माला रामाराम पुलिस स्टेशन ले गई। भाजपा कार्यकर्ता और प्रदेश अध्यक्ष के समर्थक पुलिस कार्यवाही का विरोध करते हुए थाने के बाहर बड़ी संख्या में पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने संजय को गिरफ्तार करने का ऐलान किया और बुधवार की सवेरे तकरीबन 11:00 बजे बीजेपी अध्यक्ष को मेडिकल परीक्षण के लिए ले गई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को आज वारंगल कोर्ट में पेश किया जा रहा है।