विधानसभा से भाजपा विधायक निलंबित

जमीन पर कब्जे के आरोप के चलते एताला ने टीआरएस से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी

Update: 2022-09-13 11:41 GMT

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक एताला राजेन्दर को तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीनिवास रेड्डी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मंगलवार को शेष मानसून सत्र से निलंबित कर दिया गया।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी ने एताला के निलंबन का प्रस्ताव पेश करते हुये कहा कि उनके और अध्यक्ष के बार-बार अनुरोध के बावजूद श्री एताला ने अध्यक्ष से माफी नहीं मांगी। इस बीच उन्होंने अध्यक्ष पर की गयी टिप्पणी पर सफाई देने की कोशिश की मगर सदन में माैजूद सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने एक सुर में उनके निलंबन की मांग की।

मंत्री ने कहा कि एताला ने विधानसभा अध्यक्ष पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की थी, इसलिये उन्हें सफाई पेश करने के बजाय माफी मांगनी चाहिये। उधर, एताला ने कहा कि अध्यक्ष उनके पिता समान है, मगर संसदीय कार्य मंत्री ने उनके निलंबन का प्रस्ताव पेश कर दिया और सदन ने उसे पारित कर दिया।

गौरतलब है कि बीएसी की बैठक में न बुलाने से खफा एताला ने पिछली छह सितंबर को कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष को मुख्यमंत्री के हाथ का रोबोट बनने से बचना चाहिये। इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने आपत्ति जताते हुये भाजपा विधायक को स्पीकर से बगैर शर्त माफी मांगनी को कहा था। जमीन पर कब्जे के आरोप के चलते एताला ने टीआरएस से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी जिसके बाद उन्होने हुजूराबाद विधानसभा क्षेत्र में हुये उपचुनाव में टीआरएस प्रत्याशी का हराया था।

वार्ता

Tags:    

Similar News