BJP नेता ने दिखाई सत्ता की हनक- एसपी को धमकाया बीच सड़क
भाजपा नेता के मुंह से यह बात सुनते ही बुरी तरह से भड़क उठे एसपी क्राइम ने भाजपा नेता को गाड़ी समेत अंदर नहीं जाने दिया।
मेरठ। लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को मिली कम सीटों के बावजूद नेताओं की हनक कम नहीं हो रही है। मतगणना केंद्र के भीतर कार ले जाने को लेकर हुई कहासुनी में भाजपा नेता ने बीच सड़क पुलिस अधीक्षक को धमकाते हुए कहा कि सरकार कल भी हमारी थी आज भी है और कल भी हमारी सरकार रहेगी।
दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर भाजपा नेता द्वारा पुलिस अधिकारी को बीच सड़क धमकाये जाने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मेट्रो सिटी मेरठ का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के व्यापारी नेता विनीत अग्रवाल शारदा मंगलवार को मोदीपुरम के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल पर अपनी कार ले जा रहे थे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने जब भाजपा नेता को मतगणना स्थल में गाड़ी ले जाने से रोका तो वह बुरी तरह से बिफर उठे और पुलिस के साथ उनकी कहा सुनी हो गई।
आरोप है कि इस दौरान पुलिस अधीक्षक क्राइम को धमकाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि एसपी साहब सुन लो, कल भी हमारी सरकार थी और आज भी हमारी सरकार है तथा कल भी हमारी ही सरकार रहेगी। तुम जैसे कई अफसरों को ठीक कर चुका हूं। भाजपा नेता के मुंह से यह बात सुनते ही बुरी तरह से भड़क उठे एसपी क्राइम ने भाजपा नेता को गाड़ी समेत अंदर नहीं जाने दिया।
बाद में किसी तरह आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 की बीते दिन हुई मतगणना के परिणाम में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई है, जिसके पीछे नेताओं की कारगुजारी और पार्टी के प्रति किए जाने वाले कार्य में लापरवाही को जिम्मेदार माना जा रहा है।