बीजेपी नेता को गोली से उड़ाया- दो अन्य साथी भी हुए घायल
वर्धमान जिले के आसनसोल दुर्गापुर के व्यवसायी बीजेपी नेता राजू झा अपनी कार में सवार होकर कोलकाता जा रहे थे।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ताबड़तोड़ की गई फायरिंग में बीजेपी नेता के दो अन्य साथी भी घायल हुए हैं। बीजेपी नेता की हत्या के बाद इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के आसनसोल दुर्गापुर के व्यवसायी बीजेपी नेता राजू झा अपनी कार में सवार होकर कोलकाता जा रहे थे। शनिवार की देर रात जब वह शक्तिगढ़ थाना क्षेत्र के अमरा में स्थित एक मिठाई की दुकान के बाहर कुछ खाने पीने की चीज लेने के लिए रुके थे तो उसी समय वहां पर पहुंचे हमलावरों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
गोलीबारी की यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब राजू झा दुकान के बाहर अपनी कार में किसी के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी एक कार में सवार होकर वहां पर पहुंचे दो व्यक्तियों ने लोहे की रॉड से बीजेपी नेता की कार पर हमला बोल दिया और कार के शीशे तोड़ दिए। जबकि दूसरे ने बीजेपी नेता के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां लगने से बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई और उनके साथ कार के भीतर मौजूद 2 अन्य लोग घायल हो गए।
होटल व्यवसाय से जुड़े झा की हत्या की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेताओं में रोष फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी नेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि होटल व्यवसाय से जुड़े राजू झा पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। पुलिस द्वारा बीजेपी नेता को कोयले की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भी किया गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद कार में सवार होकर आए हमलावर मौके से फरार हो गए।