बिजली MD का बड़ा एक्शन- आपूर्ति में लापरवाह 20 इंजीनियरों को नोटिस

बिजली एमडी के इस बड़े एक्शन से बिजली आपूर्ति के प्रति लापरवाह बने रहने वाले अफसरों में हड़कंप मच गया है।

Update: 2024-05-21 09:43 GMT

मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की महा प्रबंधक ने बिजली आपूर्ति में ढिलाई बरतने के मामले को बड़ा एक्शन लेते हुए कई जनपदों के 20 इंजीनियरों को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब तलब किया है। बिजली एमडी के इस बड़े एक्शन से बिजली आपूर्ति के प्रति लापरवाह बने रहने वाले अफसरों में हड़कंप मच गया है।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की महाप्रबंधक ईशा दुहन ने 14 जनपदों की समीक्षा बैठक में हापुड, गाजियाबाद, लोनी, धामपुर, बिजनौर तथा बबराला संभल में पावर ट्रांसफार्मर के रखरखाव में लापरवाही बरतने एवं बिजली आपूर्ति ठीक से नहीं दिए जाने को लेकर बड़ा एक्शन लिया है।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की महाप्रबंधक ईशा दुहन ने समीक्षा बैठक के दौरान लापरवाह होना पाए गए आठ अधिशासी अभियंताओं, चार उपखंड अधिकारियों, चार सहायक अभियंताओं तथा चार अवर अभियंताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

इसके अलावा बिजली विभाग की महाप्रबंधक ने जनपद गाजियाबाद के ग्रीन साउथ साइड जीटी रोड इलाके में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बार-बार खराब होने को लेकर विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने को लेकर गहरी नाराजगी जताई है।

इसके लिए एमडी द्वारा उपखंड अधिकारी सुनीत चौहान, इंजीनियर राजीव कुमार अभियंता को आरोप पत्र प्रेषित किया है। बिजली विभाग की एमडी द्वारा बिजली आपूर्ति के मामले में लापरवाही को लेकर लिए गए बड़े एक्शन के बाद अब बिजली अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News