बोली सोनिया गांधी-सांसद निधि में बची राशि कोरोना प्रबंधन पर हो खर्च

जिला अधिकारी से कहा है कि उनकी सांसद निधि की बची हुई धनराशि को उनके संसदीय क्षेत्र में महामारी के रूप में आई कोरोना संक्रमण

Update: 2021-04-24 13:57 GMT

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली के जिला अधिकारी से कहा है कि उनकी सांसद निधि की बची हुई धनराशि को उनके संसदीय क्षेत्र में महामारी के रूप में आई कोरोना संक्रमण से निपटने एवं जनता को राहत देने पर खर्च किया जाए।

शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली के जिला अधिकारी के नाम लिखी चिट्ठी में कहा है कि उन्हें रायबरेली के मुख्य विकास अधिकारी की ओर से इस वर्ष 2 जनवरी को पत्र लिखकर सूचित किया गया था कि मेरी सांसद निधि में एक करोड़ 17 लाख रुपए की धनराशि शेष बची हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा है कि वह उनकी सांसद निधि से बची हुई इस पूरी धनराशि को रायबरेली में कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाव के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने और अन्य आवश्यकताओं पर नियमानुसार खर्च किया जाए। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी वर्ष 2004 से लगातार रायबरेली से लोकसभा सदस्य हैं।



 


Tags:    

Similar News