सामान ले जा रहे मजदूरों पर भालू का हमला- ग्रामीणों में पसरी दहशत

भालू के हमले की चपेट में आकर घायल हुए दो मजदूरों को ग्रामीणों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया;

Update: 2022-10-26 11:43 GMT

देहरादून। मंदिर का सामान लेकर जा रहे दो नेपाली मजदूरों के ऊपर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले की चपेट में आकर घायल हुए दोनों मजदूरों को ग्रामीणों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। भालू के इस हमले से अब ग्रामीणों में दहशत पसर गई है।

बुधवार को जनपद टिहरी के घनसाली में बालगंगा छेत्र के बूढ़ा केदार विशन गांव में हुई एक बड़ी घटना में नेपाली मजदूर प्रकाश बोरा पुत्र दिल बहादुर तथा दुर्गा मगर पुत्र हरिराम गांव से बोललिया मंदिर के लिए जरूरी सामान लेकर जा रहे थे। जैसे ही दोनों मजदूर डॉल चौकी के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से ही घात लगाकर बैठे भालू ने सामान लेकर जा रहे दोनों मजदूरों के ऊपर हमला बोल दिया।

हमले में दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। मजदूरों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह लाठी-डंडों की सहायता से हमलावर भालू को वहां से खदेड़ा। बुरी तरह से लहूलुहान हुए दोनों मजदूरों को एक निजी वाहन की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने घायलों का उपचार किया। ग्राम प्रधान सविता देवी ने बताया है कि नेपाली मजदूरों के ऊपर किए गए इस हमले के बाद से ग्रामीण बुरी तरह से डरे हुए हैं।

Tags:    

Similar News