डैम के गेट खोलते ही मची तबाही- एक व्यक्ति की मौत- सड़कें पुल बहे

11 पंचायत को जोड़ने वाले अंबोया पुल के साथ-साथ पांवटा में ही दर्जन भर से ज्यादा सड़के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

Update: 2024-09-26 06:35 GMT

शिमला। भारी बारिश से खूब मची तबाही के बाद गिरी नदी पर बने जतोण डैम के गेट खोलने के पश्चात इलाके में बुरी तरह से कोहराम मच गया। भारी पानी से मची तबाही के बीच क्षेत्र की 11 पंचायत को जोड़ने वाले अंबोया पुल समेत 15 से ज्यादा सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश में बीती रात हुई भारी बारिश से मची खूब तबाही के बाद जब सिरमौर जनपद के गिरीपार क्षेत्र में गिरी नदी पर बने जतोण बांध के गेट रात के समय खोल दिए गए तो आंज- भोज क्षेत्र में बुरी तरह से तबाही का मंजर खड़ा हो गया है।

Full View

हालात ऐसे हुए हैं कि भारी पानी की चपेट में आकर क्षेत्र की 11 पंचायत को जोड़ने वाले अंबोया पुल के साथ-साथ पांवटा में ही दर्जन भर से ज्यादा सड़के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जानकारी मिल रही है कि पांवटा साहब की अंबोया ग्राम पंचायत के अटवाल गांव में सो रहे 70 वर्ष रंगलाल की पानी के मलबे में दबने से मौत हो गई है। उधर भारी बारिश और सड़कों को हुए नुकसान को देखते हुए एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित चीमा द्वारा डिवीजन के सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।

Tags:    

Similar News