जर्जर सड़क को लेकर फूटा गुस्सा- धरने पर ग्रामीणों ने फूंका MLA का...

लेकिन गांव वाले सड़क निर्माण शुरू नहीं होने तक धरने से उठने को तैयार नहीं हुए।

Update: 2024-02-11 11:37 GMT

हाथरस। पार्टी के बलबूते विधायकी के साथ मंत्री पद हासिल करते हुए विकास के कामों से दूर रहने वाले राजनेताओं के खिलाफ अब लोग मुखर होने लगे हैं। जर्जर हो चुकी सड़क के निर्माण की मांग को लेकर स्कूलों पर ताला डालकर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने विधायक का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया है। हालांकि पुलिस ने धरने पर बैठे गांव वालों को समझाकर उनसे धरना समाप्त कराने की कोशिश की। लेकिन गांव वाले सड़क निर्माण शुरू नहीं होने तक धरने से उठने को तैयार नहीं हुए।

रविवार को हाथरस में सासनी क्षेत्र के बिलखौरा गांव में जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों द्वारा सदर विधायक अंजुला माहौर का पुतला फूंककर विकास कार्यों के प्रति उनकी अनदेखी को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया गया है।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस फोर्स को साथ लेकर धरना स्थल पर पहुंचे और वहां स्कूलों पर ताला डालकर बैठे गांव वालों को समझाबुझाकर धरना समाप्त करने की कोशिश की।

लेकिन इस दौरान ग्रामीणों ने धरने से उठने से इनकार करते हुए बताया कि गांव बिलखौरा खुर्द और बिलखौरा कलां का संपर्क मार्ग बेहद जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। इस सड़क निर्माण की मांग को लेकर पिछले 7 दिन से गांव वालों ने तीन स्कूलों पर ताला लटका रखा है और वह धरना देकर सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। आज ग्रामीणों ने एक स्कूल के सामने सदर विधायक अंजुला माहौर का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उधर सदर विधायक अंजुला माहौर का कहना है कि उनका प्रयास है कि जल्दी से जल्दी यह संपर्क मार्ग बन जाए। इसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग मंत्री को चिट्ठी भी भेजी है और लोक निर्माण मंत्री ने उन्हें आश्वासन भी दिया है कि जल्द ही इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News