इजरायल ईरान जंग में अमेरिका की एंट्री- ड्रोंस को मार गिराया

जिसमें ईरान और इजरायल के बीच जंग को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन किया गया।

Update: 2024-04-14 08:52 GMT

नई दिल्ली। ईरान द्वारा इसराइल पर किए गए दर्जनों ड्रोन एवं मिसाइलों के हमले में अमेरिका ने अपनी एंट्री करते हुए ईरानी ड्रोन को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि ईरान द्वारा इजराइल की ओर दागे गए ड्रोन को अमेरिकी सेना मारकर गिरा रही है।

रविवार को एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने पत्रकारों से कहा है कि ईरान द्वारा इसराइल पर किए जा रहे हमलों को लेकर हमारी इजरायल की सुरक्षा के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता है। इसलिए अमेरिकी सेना इसराइल को निशाना बनाने वाले ईरानी ड्रोन को नष्ट करना निरंतर जारी रखेगी। उन्होंने कहा है कि हमारी सेना सुरक्षा में अधिक सहयोग देने और क्षेत्र में सक्रिय अमेरिकी बलों की रक्षा के लिए तैनात है।

उधर मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान द्वारा इसराइल पर हमला करने के ठीक बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के बीच हुई बैठक तकरीबन 2 घंटे से भी अधिक समय तक चली। जिसमें ईरान और इजरायल के बीच जंग को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन किया गया।

Tags:    

Similar News