दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज के साथ NCR के दो स्कूलों को मिली यह धमकी

पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर मौजूद है। उधर साइबर टीम द्वारा भेजे गए ईमेल के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।;

Update: 2025-02-07 04:43 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दो स्कूलों के साथ-साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्टूडेंट्स को घर भेज दिया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस, बम स्क्वायड और फायर सर्विस की टीम में मौके पर पहुंच गई है।

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पूर्वी दिल्ली के एल्काॅन पब्लिक स्कूल तथा नोएडा के शिव नादर स्कूल को भेजी गई धमकी में दोनों स्कूलों को बम से उड़ाने की वार्निंग भेजी गई है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज को भी ईमेल के माध्यम से ऐसी ही धमकी भेजी गई है। वार्निंग मिलते ही स्कूल और कॉलेज प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मामले की तत्काल जानकारी पुलिस एवं अन्य विभागों को दी गई।

वार्निंग की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, बम स्क्वायड एवं फायर डिपार्टमेंट की टीम में बच्चों को छुट्टी कर कर घर भेजने के बाद कॉलेज और स्कूल परिसरों की जांच में जुट गई है।

डीसीपी नॉर्थ दिल्ली में बताया है कि उन्हें धमकी के मामले को लेकर सवेरे तकरीबन 7:45 बजे स्कूल एवं कॉलेज को धमकी भेजने की जानकारी मिली थी।

धमकी मिलने के बाद स्कूलों को बंद कराते हुए सुरक्षा एजेंसियों को बुलाकर पूरे परिसर की जांच कराई जा रही है। पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर मौजूद है। उधर साइबर टीम द्वारा भेजे गए ईमेल के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News