यौन शोषण के आरोपों की गिरी गाज- बृजभूषण का टिकट कटा- बेटा लड़ेगा..

इसकी आधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है।

Update: 2024-05-02 10:43 GMT

लखनऊ। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह के टिकट पर कार्यवाही की गाज गिर गई है। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटते हुए केसरगंज लोकसभा सीट से उनके बेटे को टिकट दे दिया है।

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का इस बार केसरगंज लोकसभा सीट से पार्टी हाई कमान द्वारा टिकट काट दिया गया है। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों में घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर इस बार उनके बेटे करण भूषण को थमाया गया है। इसकी आधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है।

उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष करण भूषण 3 मई यानि शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के संभावित उम्मीदवार के तौर पर करण सिंह के प्रतिनिधि जगन्नाथ तिवारी ने आज कलेक्ट पहुंचकर केसरगंज लोकसभा सीट से उनके नामांकन के चार सेट खरीदे हैं।

Tags:    

Similar News