अलास्का में एयरक्राफ्ट क्रैश- दो लोगों की मौत का अंदेशा

क्रैश होकर जमीन पर गिरे एयरक्राफ्ट में तुरंत आग लग गई है।

Update: 2024-04-24 11:55 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका के अलास्का में क्रैश हुए एयरक्राफ्ट के हादसे में दो लोगों के मरने की आशंका जताई गई है। एयरक्राफ्ट कैसे क्रैश हुआ है? फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

बुधवार को अमेरिका के अलास्का में फ्यूल लेने के लिए जा रहा एक एयरक्राफ्ट बर्फ से जमी हुई नदी के ऊपर पहुंचने के बाद क्रैश होकर नीचे आ गिरा है। क्रैश होकर जमीन पर गिरे एयरक्राफ्ट में तुरंत आग लग गई है।

फेडरल एविएशन विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि डगलस सी- 54 नामक एयरक्राफ्ट में हादसे के समय दो लोग सवार थे, जिनकी मौत होने की आशंका जताई गई है।

एयरक्राफ्ट नदी के किनारे स्थित एक पहाड़ी के पास क्रैश हुआ और जमीन पर गिरते ही उसमें आग लग गई, एयरक्राफ्ट कैसे क्रैश हुआ है? फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Tags:    

Similar News