एयरफोर्स का ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश- पायलट जख्मी

तेलंगाना में हुए एक बड़े हादसे में एयर फोर्स का ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो जाने से पायलट घायल हो गया है।

Update: 2023-12-04 04:51 GMT

नई दिल्ली। तेलंगाना में हुए एक बड़े हादसे में एयर फोर्स का ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो जाने से पायलट घायल हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राहत टीमों ने रेस्क्यू करते हुए जख्मी हुए पायलट को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है।

सोमवार को तेलंगाना के मेडक जनपद में हुए एक बड़े हादसे में एयरफोर्स का एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो जाने से हड़कंप मच गया है। क्रैश हुआ यह ट्रेनी एयरक्राफ्ट हैदराबाद डिंडीगुल एयर फोर्स का था।

प्लेन के क्रैश होने की यह घटना मेंढक जनपद के बाहरी इलाके परिधि रवेली में होना बताई जा रही है। फिलहाल इस हादसे में पायलट के घायल होने की जानकारी मिल रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत टीम में मौके पर पहुंच गई है। घायल हुए पायलट को मलबे से निकलकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News