केंद्र के न्योते के बाद रुके किसान-थमा राजधानी कूच -पुलिस..

इसके बाद किसान नेताओं ने आगे आगे सीना तानकर चल रहे युवाओं को दो कदम पीछे हटने के लिए कहा।

Update: 2024-02-21 07:42 GMT

नई दिल्ली। राजधानी कूच करने वाले किसानों को केंद्र की ओर से मिले न्योते पर फिलहाल दिल्ली कूच को रोक दिया गया है। जिससे पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। किसान नेताओं का कहना है कि कूच समय के लिए फिलहाल दिल्ली कूच को टाल दिया गया है।

बुधवार को दिल्ली कूच आंदोलन एक बार फिर से शुरू करने वाले किसानों ने केंद्र सरकार की ओर से मिले बातचीत के न्योते के बाद फिलहाल राजधानी कूच को रोक दिया है।

केंद्र सरकार के न्योते के बाद दिल्ली कूच-कुछ समय के लिए टालने वाले किसानों की पटियाला प्रशासन के साथ बातचीत हो रही है।

किसान संगठनों के नेताओं ने घोषणा की है कि ट्रैक्टर बंद कर दें। अब किसान पैदल ही आगे जाएंगे। इससे पहले हरियाणा पुलिस की ओर से तकरीबन लगातार 5 मिनट तक ड्रोन के माध्यम से दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़ रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए।

इसके बाद किसान नेताओं ने आगे आगे सीना तानकर चल रहे युवाओं को दो कदम पीछे हटने के लिए कहा।

किसान नेता डल्लेवान ने कहा है कि वह सरकार की तरफ से बातचीत के लिए प्रस्ताव का कुछ मिनट तक इंतजार करेंगे।

Similar News