लाठी चार्ज के विरोध में वकीलों के हाईवे जाम में अधिवक्ताओं में चले जूते
मामला गंभीर होता देख मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं सीओ ने अधिवक्ताओं में बीच बचाव कराया।
बागपत। कोर्ट रूम के भीतर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं द्वारा हाईवे पर लगाए गए जाम के दौरान वकीलों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दौरान जिला बार अध्यक्ष ने जूता निकाल कर एक वकील को मार दिया। हंगामा होते देख मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं सीओ ने वकीलों के बीच सुलह समझौता कराया।
मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जैन एवं महामंत्री कपिल उर्फ कल्याण सिंह की अगुवाई में अधिवक्ताओं की चौधरी चरण सिंह सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें शामिल हुए वकीलों ने गाजियाबाद के कोर्ट रूम के भीतर वकीलों पर लाठी चार्ज का विरोध किया।
बैठक के बाद सभी अधिवक्ता कचहरी से जुलूस निकालते हुए दिल्ली- सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचे और वहां पर रास्ता बाधित करते हुए जाम लगा दिया।
इससे पहले ही पुलिस ने गाड़ियों का आवागमन सिसाना गांव में हाईवे का रूट एक तरफा कर दिया था। इसके बाद अधिवक्ताओं ने हाइवे के डिवाइडर से कूद कर दूसरी तरफ भी जाम लगा दिया।
जाम लगने से हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग जाने के बाद जिला बार अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा कोतवाली प्रभारी को वकीलों की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक अधिवक्ता ने पुलिस को ज्ञापन देने का विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। वकील के इस हंगामे से गुस्साए जिला बार अध्यक्ष ने जूता निकालकर हंगामा कर रहे वकील को मार दिया। मामला गंभीर होता देख मौके पर पहुंचे एसडीएम एवं सीओ ने अधिवक्ताओं में बीच बचाव कराया।