आप ने मारा मैदान- घोषित किया मेयर पद का उम्मीदवार- इन्हें बनाया
उधर बीजेपी अभी जातीय समीकरण साधने की कोशिश करते हुए योग्य उम्मीदवार तलाश करने में जुटी हुई है।
मेरठ। उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने मैदान मारते हुए सबसे पहले मेयर पद प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने ऋचा सिंह के नाम पर अपनी मोहर लगाते हुए उनके ऊपर अपना दांव लगाया है। उधर बीजेपी अभी जातीय समीकरण साधने की कोशिश करते हुए योग्य उम्मीदवार तलाश करने में जुटी हुई है।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी की ओर से मेरठ नगर निगम के मेयर पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है। ऋचा सिंह आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद की उम्मीदवार बनाई गई है। उधर रालोद मेरठ में होने वाले निकाय चुनाव में अपने पुराने फार्मूले का इस्तेमाल करने की बात कह रहा है।
उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों एवं केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की यदि बात की जाए तो पिछले इलेक्शन में मिली हार के चलते बीजेपी फूंक-फूंक कर अपने कदम आगे बढ़ा रही है। उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती यह आ रही है कि हर दावेदार अपने समाज की बड़ी भागीदारी अपने साथ होने का दावा कर रहा है। नगर निगम के मेयर पद की सीट पिछड़े वर्ग में जाने के बाद गुर्जर समाज ने अपना दावा ठोकना शुरू कर दिया है।