AAP उम्मीदवार ने डाल दिए हथियार- विधायक का इलेक्शन लड़ने से इनकार

Update: 2024-12-21 08:34 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ओर से महरौली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए विधायक ने इलेक्शन से पहले ही हथियार डालते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

आम आदमी पार्टी की ओर से अगले दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव के अंतर्गत राज्य की महरौली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए मौजूदा विधायक नरेश यादव ने अगला इलेक्शन लड़ने से इनकार कर दिया है।

सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में विधायक नरेश यादव ने बताया है कि आज से 12 साल पहले वह अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। विधायक नरेश यादव ने कहा है कि आज पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर मैंने उन्हें बताया है कि जब तक मैं अदालत से बरी नहीं हो जाता हूं उस समय तक इलेक्शन नहीं लडूंगा।

Similar News