फॉलोवर्स बढ़ाने को REEL शूट कर रही आनवी कामदार खाई में गिरी और फिर..

पैर फिसलने के बाद खाई के भीतर जाकर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई है।

Update: 2024-07-19 13:29 GMT

मुंबई। इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स के मनोरंजन के लिए REEL शूट कर रही ट्रैवल इन्फ़्लुएन्सर पैर फिसलने के बाद खाई के भीतर जाकर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई है।

महाराष्ट्र के रायगढ़ जनपद के प्रसिद्ध कुंभी झरने को देखने के लिए गई ट्रैवल इनफ्लुएंसर आनवी कामदार इंस्टाग्राम के लिए REEL की शूटिंग कर रही थी।

REEL शूट करने में व्यस्त आनवी कामदार का जैसे ही ध्यान भटका तो पैर फिसलते ही वह तकरीबन 300 गहरी खाई में गए जाकर गिर गई।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची राहत टीमों ने खाई में गिरी आनवी कामदार की लाश को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बताया जा रहा है कि पेशे से चार्टर अकाउंटेंट आनवी कामदार द्वारा इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया गया था। उसके 280000 फॉलोअर्स थे और वह सोशल मीडिया पर ट्रैवलिंग से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर करती थी।

Similar News