बर्गर किंग में दोस्तों के साथ बैठे युवक को गोलियों से भूना- दर्जन...

पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Update: 2024-06-19 05:02 GMT

नई दिल्ली। बाइक पर सवार होकर पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने दोस्तों के साथ बर्गर किंग में बैठे युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। हमलावरों की ओर से इस दौरान तकरीबन दर्जन भर से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से छलनी हुए युवक को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राजधानी दिल्ली के पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग रेस्टोरेंट में युवक अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ था, इसी दौरान रेस्टोरेंट के अंदर पहुंचे तीन हमलावरों ने युवक के अलावा उसके दोस्त पर 10- 12 राउंड गोलियां चला दी। गोलियां चलते की रेस्टोरेंट तथा आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हमले में घायल हुए युवकों ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में लेकर गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।। डीसीपी पश्चिम विचित्र वीर ने बताया है कि गोली लगने से मौत का निवाला बने युवक के साथ जो व्यक्ति मौजूद था, वह गोलीबारी शुरू होते ही वहां से भाग गया।

अधिकारियों एवं पुलिस की अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की कई टीम में गठित की गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Tags:    

Similar News