नेशनल हाईवे पर दो बसों की भीषण टक्कर में 3 पैसेंजर की मौत- अनेक जख्मी

दुर्घटनाग्रस्त हुई बसों को क्रैन की सहायता से हाईवे से हटवाकर रास्ते को सुचारू कराया।

Update: 2024-07-22 11:01 GMT

रामपुर। नेशनल हाईवे पर हुए बड़े सड़क हादसे में दो बसों की आपस में भिड़ंत होने से तीन पैसेंजर की मौत हो गई है। इस हादसे में जख्मी हुए आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

सोमवार को रामपुर जनपद के मिलक में नेशनल हाईवे पर सवारियों को लेकर जा रही दो बसों की आपस में जोरदार टक्कर हों गए। बसों की भिड़ंत होते ही जोरदार धमाका हुआ और भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

उधर दोनों बसों के आपस में टकराने से हुई जोरदार आवाज को सुनकर आसपास के लोगों के दिल दहल गए। दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को इस बड़े हादसे की सूचना देते हुए बसों के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया।

इस हादसे में तीन पैसेंजर की मौत हो गई है, जिनके शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। पुलिस ने मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए इस हादसे में घायल हुए 50 से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया और दुर्घटनाग्रस्त हुई बसों को क्रैन की सहायता से हाईवे से हटवाकर रास्ते को सुचारू कराया।

Tags:    

Similar News