धामी ने दे दिया इस्तीफा स्वीकार होगा या नहीं अब गेंद SGPC के पाले में

Update: 2025-02-17 08:41 GMT

नई दिल्ली। चार बार से एसजीपीसी कार्यकारिणी के प्रधान की जिम्मेदारी संभाल रहे हरजिंदर धामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा स्वीकार होगा या नहीं इसको लेकर एसजीपीसी कार्यकारिणी फैसला करेगी।

गौरतलब है कि एसजीपीसी के प्रधान पद पर 29 नवंबर 2021 को हरजिंदर सिंह धामी निर्वाचित हुए थे। एक साल के लिए निर्वाचित हुए हरजिंदर सिंह धामी 2021 से अब तक लगातार चार चुनाव जीत चुके हैं। बताया जाता है कि अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघवीर सिंह द्वारा ज्ञानी हरप्रीत सिंह को गलत तरीके से हटाने पर की गई टिप्पणी से होकर नाराज होकर हरजिंदर सिंह धामी ने अपना इस्तीफा दिया है।

हरजिंदर सिंह धामी ने अपना इस्तीफा एसजीपीसी कार्यकारिणी को भेज दिया है अब गेंद एसजीपीसी के पाले में चली गई है कि वह हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा स्वीकार करते हैं या नहीं।

Similar News