बुलंदशहर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद अपराधियों के वहां पर भी पूरे जलवे हैं। बुलंदशहर में हत्या के आरोप में जेल के भीतर बंद आरोपी ने REEL बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जोन स्तर पर अब अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर जेल के भीतर की गतिविधियों का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बुलंदशहर जेल का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति भावनपुर थाना क्षेत्र के बड़ढागांव का रहने वाला कादिर होना बताया जा रहा है। REEL के बारे में बताया जा रहा है कि यह वीडियो जेल में मिलाई के वक्त बनाया गया है। 29 सेकंड के इस वीडियो में भावनपुर थाना क्षेत्र के बडढा गांव का रहने वाला कादिर नजर आ रहा है।
जनवरी के पहले सप्ताह का होना बताई जा रहे इस वीडियो के सामने आते ही महकमें में हड़कंप मच गया है। जोन स्तर पर अधिकारियों द्वारा इस मामले की जांच शुरू करते हुए अधिकारियों से इसे लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। बताया जा रहा है कि एक स्टूडेंट की हत्या के सिलसिले में REEL में दिखाई दे रहा कादिर जेल जा चुका है, फिलहाल वह जमानत पर है।