जंग का अखाड़ा बना सदन- MLA ने पकड़े एक दूसरे के कॉलर और फिर..

Update: 2024-11-07 06:01 GMT

श्रीनगर। माननीय कहे जाने वाले विधायकों ने आम आदमी को भी अपने से कहीं अधिक पीछे छोड़ दिया है। आर्टिकल 370 की वापसी का बैनर लहराने को लेकर हुए बवाल में सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने एक दूसरे के काॅलर पकड़े और धक्का मुक्की करते हुए असभ्यता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सदन में हंगामे के कारण स्पीकर को विधानसभा की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी है।

बृहस्पतिवार को राज्य की लेंगेट विधानसभा सीट के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन के भीतर अपनी हरकतों से बवाल कर दिया। आर्टिकल 370 की वापसी का बैनर लहराने वाले विधायक ने उसके ऊपर लिखा था कि हम अनुच्छेद 370 और 35 ए की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी के विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा जब इसका विरोध करते हुए विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे तो सदन में हंगामा हो गया।

भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के विरोध के सिलसिले के बीच जब सुनील शर्मा सदन के वेल से होते हुए खुर्शीद अहमद शेख के पास पहुंचे और उनके हाथ से बैनर छीन लिया तो सज्जाद लोन और वाहिद पारा तथा नेशनल कांफ्रेंस के कुछ अन्य विधायक खुर्शीद अहमद शेख के समर्थन में आते हुए भाजपा विधायकों के साथ भिड़ गए। इस दौरान बैनर फाड़ने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच जमकर इस तरह से धक्का मुक्की हुई जैसे कोई साधारण आदमी सड़क पर खड़ा होकर मारपीट कर रहा हो।

सदन के भीतर हालात ऐसे पहुंचे हुए कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के कॉलर पकड़े और बैनर छीनने को एक दूसरे के ऊपर टूट पड़े। हंगामा बढ़ता हुआ देखकर बीच बचाव कर रहे मार्शलों ने सत्ता पक्ष के बजाय केवल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को सदन से बाहर कर दिया।

Similar News