गाजीपुर। संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 को लेकर हिंदू धर्म की मान्यताओं का मजाक उड़ाने वाले समाजवादी पार्टी के संसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 12 फरवरी को रविदास जयंती कार्यक्रम के दौरान सांसद ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान देते हुए हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का प्रयास किया था।
शुक्रवार को महाकुंभ- 2025 को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की ओर से गाजीपुर में आयोजित किए गए रविदास जयंती कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान को लेकर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन रहे देव प्रकाश सिंह की ओर से शिकायत करते हुए शादियाबाद थाने में समाजवादी पार्टी के सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन देव प्रकाश सिंह की ओर से थाने में दी गई शिकायत के अनुसार शादियाबाद चौराहे पर गुरु रविदास महाराज जन सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार महाकुंभ में स्नान करने वाला व्यक्ति स्वर्ग में स्थान पा जाता है। इस लिहाज से जिस तरह करोड़ों की संख्या में हिंदू धर्म के लोग संगम में स्नान कर चुके हैं उसके चलते धरती पर कोई भी नरक का भोगी नहीं रहेगा और स्वर्ग में हाउसफुल हो जाएगा। पुलिस ने इस मामले में धारा 299 और 353 (2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है