पंजाब के AAP विधायकों के साथ केजरीवाल की मीटिंग हुई खत्म- बोले विधायक..

Update: 2025-02-11 08:07 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा कपूरथला हाउस में आयोजित की गई पंजाब के विधायकों के साथ बैठक खत्म हो गई है। तकरीबन आधा घंटे तक चली इस बैठक में राजधानी दिल्ली में हुए इलेक्शन में पराजित हुए पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान भी मौजूद रहे।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद दिल्ली के कपूरथला हाउस में बुलाई गई पंजाब के सभी AAP विधायकों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मीटिंग खत्म हो गई है। तकरीबन आधे घंटे तक चली इस बैठक में दिल्ली के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान भी मौजूद रहे।

पंजाब के आम आदमी पार्टी के विधायकों की यह बैठक कांग्रेस की ओर से किए गए उस बड़े दावे के बाद बुलाई गई थी जिसमें कांग्रेस ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के तकरीबन 30 विधायक उसके संपर्क में हैं और वह कांग्रेस में शामिल होने को तैयार है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि आप विधायकों के साथ हुई मीटिंग के खत्म होने के बाद अब थोड़ी देर में मीटिंग में हुई बातचीत के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी जाएगी।

Similar News