पंजाबियों का कत्लेआम-बस से उतारकर लाइन में खड़ा कर 7 को उतारा..

Update: 2025-02-19 08:49 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान के भीतर नस्लीय आधार पर एक बार फिर से सात लोगों का कत्ले आम किया गया है। बस में सवार होकर जा रहे सात पंजाबियों को आईडी देखने के बाद लाइन में खड़ा करते हुए पंजाब जा रहे सभी सात लोगों का कत्ल कर दिया गया।

बुधवार को बलूचिस्तान के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि मंगलवार की देर रात तकरीबन 40 बंदूक धारियों ने यात्रियों को लेकर जा रही कई बसों को रुकवाया और उसमें यात्रा कर रहे लोगों को नीचे उतार कर चेकिंग की।

इस दौरान 7 लोग पंजाबी मूल के होना पाए गए, जिन्हें बंदूक धारियों ने बस से नीचे उतारा और उनके आईडी कार्ड चेक करने के बाद सभी को एक लाइन में खड़ा किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

बंदूक धारियों की हिंसा का निशाना बने सभी सात लोग पंजाब के ही रहने वाले थे और वह लाहौर जाने के लिए बस में सवार हुए थे। लेकिन बरखान- डेरा गाजी खान हाईवे पर इन लोगों को उतारने के बाद लाइन में खड़ा कर एक-एक करके उन्हें गोलियां मार दी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।Full View

Similar News