ट्रक की टक्कर से सड़क की रेलिंग में फंसे ट्रैवलर सवार 7 श्रद्धालुओं की मौत
जबलपुर। प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैवलर सड़क की रेलिंग और ट्रक के बीच फंसकर बुरी तरह से पिचक गई। हादसे में ट्रैवलर सवार सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू करते हुए ट्रैवलर में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
मंगलवार को नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे से होता हुआ ट्रक जबलपुर से पुट्टी लेकर कटनी की तरफ जा रहा था। सिहोरा के मोहला बरगी गांव के पास पहुंचते ही ट्रक का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित हुआ ट्रक सड़क की दूसरी साइड में पहुंचकर प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर से जाकर टकरा गया। ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर के बाद सामने से आ रही कार भी इन दोनों गाड़ियों से जा भिंडी। तीन गाड़ियों के टकराने से हुए जोरदार धमाके को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए।
हादसे का शिकार हुए ट्रैवलर सवार सभी लोग तेलंगाना के हैदराबाद से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। हादसे में ट्रैवलर के ट्रक और सड़क की रेलिंग के बीच फंस जाने की वजह से गाड़ी बुरी तरह से पिचक गई। जिससे उसमें सवार सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रक और ट्रैवलर में फंसे लोगों को बाहर निकालने के बाद कुछ घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भेजा। दुर्घटना की जानकारी पाकर कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय ने भी मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।