प्रयागराज। आस्था और सनातन संस्कृति के महापर्व महाकुंभ- 2025 में श्रद्धालुओं का पहुंचना लगातार जारी है। आंकड़ों के मुताबिक चौथे दिन 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया है। अभी तक 7 करोड लोगों के संगम में स्नान करने के आंकड़े सामने आए हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया को इस पर विश्वास नहीं है और उन्होंने कहा है कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस बात पर अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि संगम नगरी प्रयागराज में मकर संक्रांति के पर्व से शुरू हुए महाकुंभ- 2025 में अभी तक 7 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर पुण्य हासिल कर चुके हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ में महाकुंभ- 2025 के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज करते हुए कहा था कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। उन्होंने दावा किया है कि प्रयागराज जाने वाली कुछ ट्रेनें खाली ही जा रही है, इसलिए मुझे इस बात पर विश्वास नहीं है की संगम में 7 करोड लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
हालांकि अखिलेश यादव के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राजधानी दिल्ली में कहा है कि अखिलेश यादव के बयान का कोई आधार नहीं है क्योंकि समूची दुनिया इस बात को देख रही है कि आस्था और सनातन संस्कृति का महाकुंभ किस तरह लोगों के बीच लोकप्रिय है। आस्था के इस महापर्व में शामिल होने के लिए देश भर से ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग पहुंच रहे हैं।