प्रयागराज। महाकुंभ-2025 के तीसवें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के उमड़ने से शहर में जाम जैसे हालातों का मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लेने के बाद कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत और डीआईजी अजय पाल शर्मा भीड़ को कंट्रोल करने के लिए खुद सड़क पर उतर गए हैं।
मंगलवार को प्रयागराज शहर में संगम स्नान के लिए आ रही लाखों की भीड़ से जाम जैसे हालात उत्पन्न होने के बाद भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रयागराज कमिश्नर विजय विश्वास पंत और डीआईजी अजय पाल शर्मा खुद सड़क पर उतर गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले कई दिनों से महाजाम से जूझ रहे लोगों को राहत दिलाने के लिए सोमवार की एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा था।
52 नए आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों को भी प्रयागराज में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए तैनात किया गया है।उधर एक्टर आशुतोष राणा ने प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई है। 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है। आज दोपहर 2:00 बजे तक 95 लाख 58 हजार श्रद्धालुओं द्वारा संगम स्नान किया जा चुका है।