प्रयागराज। संगम नगरी में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 में एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा होने से प्रयागराज की सड़कों पर जाम लग गया है। सुलेम सराय इलाके में तकरीबन 1 किलोमीटर तक लगी वाहनों की लाइन में फंसे लोग जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
शुक्रवार को कुंभ नगरी प्रयागराज में एक बार फिर से तीन दिन बाद सड़कों पर जाम के दर्शन हुए हैं। महाकुंभ में एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ते ही सुलेम सराय इलाके में तकरीबन 1 किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई है। शुक्रवार की सवेरे 10:00 बजे तक 40 लाख 2000 श्रद्धालुओं द्वारा संगम स्नान के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। संगम क्षेत्र में भीड़ बढ़ने के बाद व्यवस्था बनाने में लगी पुलिस द्वारा कई बैरियर पर लोगों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया है।
पुलिस लगातार अनाउंस करते हुए श्रद्धालुओं को संगम क्षेत्र खाली होने का इंतजार करने को कह रही है। उधर नैनी ब्रिज पर भी सवेरे से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लगा है। शुक्रवार को शहर में जाम के यह हालत उन परिस्थितियों में है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले रास्तों में कहीं पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।