मस्जिद विवाद को लेकर पब्लिक का उग्र प्रदर्शन-बेरिकेडिंग तोड़ किए धरासाई
राजधानी में मस्जिद के भीतर अवैध निर्माण के विरोध में सड़क पर उतरे हिंदूवादी संगठनों द्वारा पब्लिक की भारी भीड़ के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है।;
शिमला। राजधानी में मस्जिद के भीतर अवैध निर्माण के विरोध में सड़क पर उतरे हिंदूवादी संगठनों द्वारा पब्लिक की भारी भीड़ के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर पूरी तरह से चक्का जाम कर दिया है। संजौली जाने की जिद पर अड़े प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा खड़े किए गए बेरिकेडिंग को तोड़ दिया है। इस दौरान धक्का मुक्की किए जाने से हालात तनावपूर्ण हो गए हैं।
बुधवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अवैध मस्जिद के मामले को लेकर हिंदू संगठनों के लोग पब्लिक के साथ सड़कों पर उतर पड़े हैं। शिमला पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को संजौली पहुंचने से रोकने के लिए जगह-जगह बेरिकेडस के रूप में दीवार खड़ी कर रखी है। प्रदर्शनकारी पुलिस द्वारा लगाई गई बेरिकेडस को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। लाठी चार्ज करते हुए पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोक रही है।
फिलहाल शिमला की ढली सब्जी मंडी एवं टनल के बीच सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की भीड़ संजौली जाने के लिए पुलिस के साथ जद्दोजहद कर रही है। इसी टनल से संजौली मस्जिद जाने का रास्ता है। पुलिस द्वारा रोके जाने से प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया है। संजौली में पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के नेता कमल गौतम को हिरासत में ले लिया है। उधर हिंदूवादी संगठनों की ओर से किए गए दावे में कहा गया है कि दर्जन भर से अधिक नेता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं।