फर्नीचर मार्केट में लगी भयंकर आग- फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर

Update: 2025-02-11 08:09 GMT

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के ओशिवारा के फर्नीचर मार्केट में आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर फाइटर दर्जनभर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

मंगलवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के ओशिवारा इलाके में स्थित सुप्रसिद्ध फर्नीचर मार्केट में आग लगने की घटना से चारों तरफ बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने आग लगने की इस घटना से फायर विभाग को अवगत कराया। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के प्रसिद्ध फर्नीचर मार्केट में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायरफाइटर आग बुझाने की 12 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिशें में जुट गए हैं। आग लगने की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Similar News