खतौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार स्वामित्व योजना के तहत गृह स्वामियों को उनके प्रॉपर्टी कार्ड के रूप में क्षेत्रीय विधायक द्वारा घरौनिया वितरित की गई। प्रॉपर्टी कार्ड के रूप में घरौनिया प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।
शनिवार को तहसील खतौली के सभागार कक्ष में पीएम स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खतौली विधायक मदन गोपाल उर्फ मदन भैया आयोजन के मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली घरौनी वितरण कार्यक्रम को लेकर लाभार्थियों से की गई। बातचीत का लाइव प्रसारण सुना गया। इसके बाद विधायक मदन गोपाल उर्फ मदन भैया, एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने 100 घरौनियों का वितरण किया।
घरौनी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे और इस दौरान 200 जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का भी वितरण किया गया। विधायक मदन भैया ने कहा कि घरौनी के द्बारा अब गांव वालों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक मिल सकेगा। घनौनी मिलने पर ग्रामीण जमीन पर ऋण आदि भी ले सकते हैं। उनकी आवासीय संपत्ति का ब्योरा दर्ज होगा।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने पीएम स्वामित्व तहत बांटी जा रही घनौनियों और उससे माध्यम मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में रालोद प्रदेश महासचिव अजित राठी, भाजपा नगराध्यक्ष प्रवीण ठकराल, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, खंड विकास अधिकारी विशाखा, नायब तहसीलदार अमित रस्तौगी, राजीव त्यागी व समस्त तहसील स्टाफ उपस्थित रहा।