कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में होने वाली हिंसा, किसी को भी झकझोर कर रख देती थी। वहां फैला आतंकवादियों का आतंक ऐसा था कि पर्यटक भी कश्मीर की हसीन वादियों में जाने से पूर्व 100 बार सोचते थे कि वहां जाये या नहीं। कभी बम विस्फोट, तो कभी गोलीबारी। लेकिन अब कश्मीर बदल रहा है। हाथों में तिरंगा और दिल में देशभक्ति का नया जज्बा देखने को मिल रहा है। गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर इसी की एक झलक देखने को मिली, जो यह बताने से गुरेज नहीं करती कि धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है, तो वह कश्मीर पर ही है।
कश्मीर की वादियां, बरबस ही सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं। वहां, इतने ज्यादा सुंदर स्थल हैं कि प्रकृति की गोद में बसने का मन करता है। कश्मीर की सुंदरता से हर कोई वाकिफ है। डल झील पर चलने वाली बोट। बर्फबारी। और भी न जाने कितनी ऐसी चीजे हैं, जो कश्मीर की सुंदरता को बयां करती हैं। इसीलिए सभी का मन होता है कि वह कश्मीर की सुंदरता का एक बार अवश्य ही दर्शन करें। लेकिन वहां व्याप्त आतंक की वजह से लोग वहां जाने से पहले 100 बार सोचते थे। पत्थरबाजी, बम विस्फोट, गोलीबारी आदि वारदातों के कारण वहां जाने से आम आदमी को बहुत ही भय लगता था। आतंकवादियों का क्षेत्र में टेरर था, जिसके चलते पर्यटकों की संख्या वहां अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पाती थी।
जब से मोदी सरकार ने देश की कमान संभाली है, तब से कश्मीर में भी धीरे-धीरे अमन की वापसी हो रही है। धारा 370 समाप्त होने के बाद कश्मीर में काफी शांति आई है। वहां के हालात सामान्य हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ फोटो अपलोड किये गये हैं, जो वायरल हो रहे हैं। ये फोटो नये कश्मीर, सुनहरे कश्मीर, अमन पसंद कश्मीर और धरती के स्वर्ग कश्मीर की हकीकत को बयां कर रहे हैं।