भाजपा और कांग्रेस ने की नागालैंड उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा

Update: 2020-10-14 08:08 GMT

कोहिमा। नागालैंड की दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने में अब कुछ ही दिन रह गये हैं और इसे देखते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने इनमें से एक सीट के लिए उपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

राज्य की दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव तीन नवंबर को होना है।

भाजपा राज्य इकाई के सूत्रों के अनुसार पार्टी ने पुंगरो-किपहीरे विधानसभा सीट के लिए लिरिमोंग संगतम को उम्मीदवार बनाया है।नागा पीपुल्स फ्रंट के विधायक टी टोरेचु का 16 दिसंबर 2019 को निधन होने के बाद से यह सीट खाली है।

नागालैंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (एनपीसीसी) ने पुंगरो-किपहीरे विधानसभा सीट के लिए खासेओ अनार को उम्मीदवार बनाया है।

सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एनडीपीपी), मुख्य विपक्षी पार्टी नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) और अन्य राजनीतिक दलों ने अभी अपने उम्मदवारों की घोषणा नहीं की है।

वार्ता

Similar News