महासचिव माधव आनंद ने दिया इस्तीफा, रालोसपा में भगदड़ जारी

आज उसके प्रधान महासचिव माधव आनंद ने भी दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

Update: 2020-09-30 08:13 GMT

पटना। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) में भगदड़ का सिलसिला महागठबंधन से अलग होकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ नया मोर्चा बनाने के बाद भी थमता नजर नहीं आ रहा है और आज उसके प्रधान महासचिव माधव आनंद ने भी दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

प्रधान महासचिव माधव आनंद ने रालो सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को यहां कहा कि बिहार की बेहतरी का एजेंडा रालोसपा में रहकर पूरा नहीं हो सकता है इसलिए उन्होंने प्रधान महासचिव के पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आगे की अपनी राजनीतिक सफर के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह बहुत जल्द ही इस संबंध में मीडिया को जानकारी देंगे।

ऐसा समझा जाता है कि प्रधान महासचिव माधव आनंद भी जल्दी ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद भूदेव चौधरी और कार्यकारी उपाध्यक्ष कामरान ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राज्य का दामन थाम लिया था।

वार्ता

Similar News