जगदीप को बिग बी की श्रद्धांजलि

Update: 2020-07-10 13:56 GMT

मुम्बई। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि अभिनेता और हास्य कलाकार जगदीप के निधन के बाद फिल्म जगत ने 'एक और हीरा' खो दिया. उन्होंने दिवंगत कलाकार को सरल व्यक्ति बताते हुए कहा कि उन्हें लाखों लोगों का प्यार मिला। सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर हुए जगदीप के साथ बच्चन ने 'शोले' और 'शहंशाह' फिल्म में काम किया था। बच्चन ने कहा कि जगदीप ने अभिनय का 'एक अलग ही अपना रूप' तैयार किया था। बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, '' कल रात हमने एक अन्य हीरा, जगदीप खो दिया। बेहतरीन हास्य अभिनय की लंबी फेहरिस्त में शामिल कलाकार का निधन हो गया।'' उन्होंने कहा, '' अभिनेता ने अभिनय का अपना एक अलग ही रूप बनाया था। मुझे कई फिल्मों में उनके साथ काम करने का सम्मान मिला था। इनमें से दर्शकों के हवाले से सबसे महत्वपूर्ण 'शोले' और 'शहंशाह' है।'' जगदीप के निर्देशन में 1988 में बनी फिल्म 'सूरमा भोपाली' में बच्चन अतिथि कलाकर थे।

जॉनी वॉकर और महमूद की परंपरा के कलाकार रहे जगदीप ने 'दो बीघा जमीन', 'आर-पार', 'खिलौना' समेत 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने कहा, '' फिल्मी दुनिया के लिए अपना नाम जगदीप करना एक ऐसा सुंदर तथ्य है जो देश की विविधता में एकता को दिखाता है।(हिफी)। 

Similar News