परिवहन मंत्री ने किया 'नार्थ इण्डिया आटो-शो' का उद्घाटन, प्रदर्शनी में लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की मंत्री की अपील

परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह ने आज यहां मोती महल लान, लखनऊ में ‘कान्फेडरेशन आॅफ इण्डियन इण्डस्ट्री’ (सीआईआई) द्वारा आयोजित ‘नार्थ इण्डिया आटो-शो’ के पहले संस्करण ‘‘वाटिका’’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में किया

Update: 2017-10-05 14:50 GMT
लखनऊ: प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह ने आज यहां मोती महल लान, लखनऊ में 'कान्फेडरेशन आॅफ इण्डियन इण्डस्ट्री' (सीआईआई) द्वारा आयोजित 'नार्थ इण्डिया आटो-शो' के पहले संस्करण ''वाटिका'' का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान आयोजित इस कार प्रदर्शनी से लखनऊवासी लाभान्वित होंगे। लोगों को एक ही मंच पर आटोमोटिव ब्रांड्स की नवीनतम चार पहिया वाहनों के लिए दी जा रही सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने आग्रह किया कि उपभोक्ताओं को टेस्ट ड्राइव कराने के बाद ही कार दी जाय, ताकि सड़क सुरक्षा को बल मिले। 
    परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उद्घाटन अवसर पर शहर को हाॅकिंग-मुक्त एवं कूड़ा रहित बनाने के लिए सीआईआई-वाईआई, एचएनओपी (हाॅर्न नाॅट ओके प्लीज) और कार बिन के पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां लोगों को एक स्थान पर विभिन्न ब्राॅडेड कम्पनियों की कारों की जांच करने, इनकी तुलना करने और बाद में चयन का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने इस अवसर पर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की।
    प्रदर्शनी में 08 प्रमुख मोटर वाहन कम्पनियों-निसान, डैटसन, इजूजू, टाटा मोटर्स, नेक्सा, महिन्द्रा, हुंडई और होंड़ा ने भाग लिया। प्रदर्शनी में इण्डियन आयल, सर्वो इवेंटं पार्टनर हैं और भारतीय स्टेट बैंक लोगों को आसान वित्तीय सुविधा देने के लिए बैंकिंग पार्टनर हैं। यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए 08 अक्टूबर तक चलेगी।
  प्रदर्शनी की मुख्य विशेषताओं में मेरठ इंजीनियरिंग संस्थान के छात्रों द्वारा बनाये गये वाहनों का प्रदर्शन, सामाजिक संदेश प्रतियोगिता में 'पी के ड्राइव न करे' ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग न करें, कार की कीमत में एक लाख रुपये नकद छूट, लुभावने एक्सचेंज बोनस के साथ किसानों, निगमों और सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष छूट, इंडियन आॅयल द्वारा लांच बुलेट 4 टी एवं फ्युचूरा जी इंजन आॅयल, इसुजु मक्स का लांच आदि शामिल हैं। इस अवसर पर लखनऊ के आरटीओ, सीआईआई के चेयरमैन जय अग्रवाल, इण्डियन आॅयल काॅरपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक, ए0के0 गुप्ता, एस.बी.आई के अध्यक्ष गौतम सेन गुप्ता के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Similar News