दो गोकशों का हॉफ एनकाउंटर-तीसरे को घेराबंदी कर पकड़ा

Update: 2025-03-21 05:05 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर शातिर गोकशों एवं गो तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो गोकशों को घायल कर गिरफ्तार किया है। तीसरी गोकश की गिरफ्तारी घेराबंदी करते हुए की गई है। गोकशों के कब्जे से एक गौवंश तथा गोकशी के उपकरणों के अलावा अवैध हथियार एवं बोलोरो पिकअप बरामद की गई है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर शातिर गोकशों एवं गो तस्करों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर ललित कसाना, सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर कौशिक, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र, हेड कांस्टेबल ज्ञानवीर, कांस्टेबल हरीश कुमार, कांस्टेबल सागर कुमार और कांस्टेबल देवांश कुमार की टीम ने देर रात हिंडन नदी के किनारे सफीपुर पट्टी के पास बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान तीन गोकशों को गिरफ्तार किया है, इनमें से दो बदमाशों के पैर में गोली भी लगी है।

घायल हुए गोकशों की पहचान गुलफाम पुत्र नसीरुद्दीन निवासी माता कॉलोनी महफूज मस्जिद के पास थाना कोतवाली बागपत तथा नौशाद पुत्र जमील निवासी सफीपुर रोड सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढ़ाना तथा तीसरे गोकश की शिनाख्त परवेज पुत्र मतलूब निवासी पीर शाह विलायत कस्बा थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के रूप में की गई है।

एसपी देहात ने बताया है कि पकड़े गए गोकशों के कब्जे से एक जिंदा गौवंश, गोकशी के उपकरण, 315 बोर के तीन तमंचे, तीन जिंदा एवं तीन खोखा कारतूस तथा एक बोलेरो पिकअप बरामद की गई है। पुलिस ने घायल हुए दोनों गोकशों को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।Full View

Similar News