मौलाना ने गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी- फिल्म छावा को बताया नागपुर दंगे की जड़
बरेली। ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी में हिंदी फिल्म छावा को नागपुर दंगे की जड़ बताते हुए इसके ऊपर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
बरेली में ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी भेज कर फिल्म छावा को नागपुर में हुए दंगे का कारण बताते हुए इस मूवी पर प्रतिबंध लगाने की डिमांड उठाई है।
मौलाना का कहना है कि हिंदी फिल्म छावा के रिलीज होने के बाद से देश का माहौल चारों तरफ बिगड़ा है। फिल्म में औरंगजेब को हिंदू विरोधी दिखाते हुए हिंदू युवाओं को भड़काया जा रहा है। मौलाना ने बताया है कि फिल्म में दिखाए गए दृश्यों की वजह से हिंदू संगठनों के नेता औरंगजेब के खिलाफ हेट स्पीच दे रहे हैं। उन्होंने 17 मार्च 2025 को नागपुर में हुए सांप्रदायिक दंगे के लिए फिल्म छावा को मुख्य कारण माना है।