मथुरा। भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा और कर्म स्थली वृंदावन में चारों तरफ होली उत्सव की धूम मची हुई है। ब्रज में शुरू हुई गीले रंगों की होली के दौरान वृंदावन में पांच कोस यानी 15 किलोमीटर की परिक्रमा के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर कोई लड्डू गोपाल को गोदी में लेकर पैदल परिक्रमा कर रहा है।
मंगलवार को रंग भरनी एकादशी से ब्रज में गीले रंगों की होली शुरू हो गई है, वृंदावन में पंच कोसी यानी 15 किलोमीटर की परिक्रमा करने के लिए आस्था का बड़ा सैलाब उमड़ पड़ा है। पूरे परिक्रमा मार्ग पर जहां रंग और गुलाल उड़ रहा है वही कोई लड्डू गोपाल तो कोई अपने बच्चों को गोदी में लेकर पैदल परिक्रमा कर रहा है। कई महिलाएं लेट कर ब्रज की परिक्रमा कर रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक सवेरे 10:00 बजे तक लगभग 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालु परिक्रमा दे चुके हैं, बांके बिहारी मंदिर में सवेरे से ही भगवान के दर्शनों की लाइन लगी हुई है।