बांदा। हाईवे पर निकले युवक ने बाइक पर खड़े होकर एक पहिए पर स्टंट किया और बनाई गई REEL के साथ डायलॉग लगाया कि जब से इस रास्ते पर निकला हूं, जहां मौत मिलती है वहां कफन लेकर घूम रहा हूं। मौत के सफर पर निकले युवक को अरेस्ट करते हुए पुलिस ने उसकी बाइक को भी कब्जे में ले लिया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बांदा हाईवे पर युवक द्वारा किए गए स्टंट का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक बाइक पर खड़े होकर एक पहिए पर स्टंट कर अपनी तथा दूसरों की जान को जोखिम में डाल रहा है। रील बनाने के बाद अपलोड किए गाने में लाइन थी कि रोजे से है तो क्या हुआ, शेर जब भूख होता है तो और भी ज्यादा खूंखार होता है। जब से इस रास्ते पर निकला हूं जहां मौत मिलती है वहां मैं कफ़न लेकर घूम रहा हूं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने जब पुलिस से कार्यवाही की डिमांड की तो पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए हाईवे पर जानलेवा स्टंट करने वाले आरोपी की पहचान की। एएसपी शिवराज सिंह ने बताया है कि स्टंटबाजी करने वाले युवक पर 24500 रुपए का जुर्माना लगाया है और स्टंट में इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने वार्निंग दी है कि सोशल मीडिया पर ऐसे खतरनाक स्टंट वीडियो डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।