मयखाना बने यात्री शेड में पियक्कड़ों के बीच हुआ घमासान-वीडियों..

Update: 2025-02-19 12:22 GMT

बिजनौर। ग्रामीणों के लिए गाड़ियों की इंतजार की बाबत बनाए गए यात्री शेड को मयखाना बनाते हुए उसके भीतर दारू के पैग अपने गले के नीचे उतार रहे पियक्कड़ों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसने बाद रूप धारण कर लिया और पियक्कड़ों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस घमासान करने वाले पियक्कड़ों की तलाश कर रही है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर पियक्कड़ों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में स्थित दयाल वाला गांव में पैसेंजर के बैठने के लिए बनवाए गए यात्री शेड का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मंगलवार की देर शाम कुछ युवक यात्री शेड को मयखाना बनाते हुए उसके भीतर बैठकर दारू के पैग अपने हलक के नीचे उतर रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया।

जिसके विकराल रूप धारण करते ही दारु पी रहे युवक दो गुटों के बीच विभाजित हो गए और उनमें जमकर मारपीट होने लगी। वीडियो में युवक एक दूसरे पर हमला करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि घमासान को देखकर मौके पर इकट्ठा हुए आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर पियक्कड़ों को अलग किया। इस दौरान किसी व्यक्ति ने मोबाइल से पूरी घटना को कैद करने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मंडावर थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा है कि मामले की जानकारी मिली है और पुलिस जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही करेगी।Full View

Similar News