औरैया। खेत के भीतर से होकर किये जा रहे 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन निर्माण का मुआवजा दिए जाने की डिमांड को लेकर टावर पर चढ़े किसान ने नीचे उतरने से इनकार कर दिया। किसान के टावर पर चढ़ने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस टावर पर चढ़े किसान को नीचे उतारकर अपने साथ थाने ले गई है।
बुधवार को औरैया के शहर थाना क्षेत्र के भूलाहार गांव में रहने वाले राजकिशोर का बेटा ओम दत्त मुआवजे की मांग को लेकर टावर पर चढ़ गया। किसान ने बताया कि साउथ ईस्ट उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा इलाहाबाद से मैनपुरी तक 765 केवी की ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण कर रही है। पोल संख्या 41/0 राजकिशोर के खेत के हिस्से में आ रहा है, लेकिन कंपनी की ओर से उसे अभी तक दो किस्तों में मुआवजा दिया गया है।
किसान ने बताया कि पहली किस्त 19000 और दूसरी 34000 की दी गई है जबकि दो किस्त अभी कंपनी के ऊपर बाकी है। कंपनी के कर्मचारी अविनाश, चंद्र शेखर और अभिषेक ने उसे जल्द मुआवजा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक उसे मुआवजा नहीं दिया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद टावर पर चढ़े किसान को नीचे उतारा और उसे थाने ले गई।
किसान का कहना है कि बिजली कंपनी द्वारा टावर लगाए जाने की वजह से उसकी फसल और जमीन को नुकसान हुआ है। बार-बार आवेदन करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा है।