मुजफ्फरनगर। शहर के नाथ फॉर्म में आयोजित शादी समारोह के दौरान सजने संवरने के लिए ब्यूटी पार्लर गई जिस दुल्हन को हार्ट अटैक की वजह से मरा हुआ होना बताया गया था, वह मरी नहीं बल्कि अपनी सहेली के साथ ब्यूटी पार्लर से फरार हो गई थी। पुलिस ने फरार हुई डॉक्टर दुल्हन और उसकी महिला मित्र को मध्य प्रदेश से पकड़ लिया है, जिससे अब पूछताछ की जा रही है। बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराधियों के लिए काल बन रही जनपद की थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने शादी समारोह के दौरान ब्यूटी पार्लर में हार्ट अटैक आने की वजह से मरा होना बताई गई डॉक्टर दुल्हन के संबंध में बड़ा खुलासा किया है।
ब्यूटी पार्लर में सजने संवरने के दौरान हार्ट अटैक की वजह से मरा होना बताई गई डॉक्टर दुल्हन मरी नहीं थी बल्कि वह अपनी सहेली के साथ फरार हो गई थी। मंगलवार की रात तकरीबन 9:00 बजे तक जब दुल्हन वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने प्रचारित करते हुए कहा कि ब्यूटी पार्लर में हार्ट अटैक आने की वजह से दुल्हन की मौत हो गई है। पुलिस को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उसने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से पूछताछ की तो वह बार-बार अपने बयान बदलने लगे। दिमाग में आये शंका के बादलों को हटाने के लिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो परिवार वालों ने मना कर दिया।
जब दुल्हन के परिवार वाले मृतका दुल्हन का शव दिखाने के लिए तैयार नहीं हुए परिजनों की बात पर शक करते हुए थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस ने जब ब्यूटी पार्लर के सीसीटीवी चेक किये तो डॉक्टर दुल्हन सही सलामत अपनी महिला मित्र के साथ जाती हुई दिखाई दी। पुलिस का माथा ठनका और उसने अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए दौड़ धूप कर महिला मित्र के साथ फरार हुई डॉक्टर दुल्हन को मध्य प्रदेश में जाकर दबोच लिया। फिलहाल नई मंडी कोतवाली में मध्य प्रदेश से बरामद हुई दुल्हन और उसकी महिला मित्र से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। इस मामले में दूल्हा मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, जबकि दुल्हन के परिवार वाले झांसी से चलकर मुजफ्फरनगर के नाथ फॉर्म में अपनी बेटी की शादी करने आए थे।