लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के दामों को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा है कि बिजली महंगी नहीं होगी।
बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक इंजीनियर सचिन यादव ने राज्य में बिजली के निजीकरण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार बिजली विभाग का निजीकरण रोकने पर क्या विचार करेगी। समाजवादी पार्टी के विधायक के इस सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि राज्य में बिजली महंगी नहीं होगी। इस बात का भ्रम फैला रहा है कि सरकार राज्य में बिजली के दामों में बढ़ोतरी करने जा रही है।
उन्होंने कहा है कि किसी की नौकरी और आरक्षण पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि बिजली विभाग का निजीकरण उपभोक्ताओं के हितों में किया जा रहा है।